नासारावा(जी.एन.एस) पश्चिमी अफ्रीका में स्थित नाइजीरिया के नासारावा राज्य की राजधानी लाफिया में एक बड़ा विस्फोट हुआ है। विस्फोट में करीब 40 लोग झुलस गए हैं। वहीं इसमें 18 लोगों की मौत हुई है। धमाका सोमवार देर रात हुआ है। धमाके के वक्त मौके पर मौजूद एक टैक्सी ड्राईवर के अनुसार मौत का यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। हादसे का शिकार हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य चलाया और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त कर रही है।
नाइजीरिया पुलिस फोर्स और संघीय सड़क सुरक्षा कोर दोनों ने विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने हताहतों की संख्या बताने से इनकार कर दिया। हालांकि नाइजीरिया के सीनेट अध्यक्ष बुकोला सरकी ने अपने एक ट्वीट में धमाके को “भयानक” बताया और कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों से मिले थे। साथ ही उन्होंने धमाके में मरने वालों परिजनों के लिए प्रार्थना भी की जिन्होंने अपनों को खो दिया।
कई गैस डीलर नाइजीरियाई शहरों में मिनी-डिपो संचालित करते हैं, जिनकी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए कोई मजबूत उपाय नहीं होता है, जिसके चलते लगातार ऐसे विस्फोट होते हैं। उल्लेखनीय है कि बीते जनवरी माह में लेगोस राज्य के मगोडो में एक विस्फोट हुआ था जिसमें 10 लोग मारे गए थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे