Advertisement

Advertisement

शाहिद के बाद अब करीना के घर गूंजेगी दूसरे बच्चे की किलकारियां!


(जी.एन.एस) घर में नन्हें से बच्चे की किलकारियां सुनने को हर कपल बेताब रहता हैं। जब यह मौका आ जाता है तो पेरेंट्स बनने की खुशी को कोई ठिकाना ही नहीं रहता। जब बात किसी बड़ी सेलिब्रिटी को हो रही हो तो उनके साथ-साथ उनके फैंस भी उनकी इस खुशी में शामिल होना चाहते हैं।
 हाल ही में शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने अपनी दूसरी संतान यानी बेटे को जन्म दिया। एक्टर शाहिद के बेटे के नाम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी लेकिन शाहिद के बाद करीना-सैफ के घर भी दूसरे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं।

करीना कपूर हाल ने अपनी बैस्ट फ्रैंड अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के शो Starry Nights 2.Oh! में शिरकत की। इस चैट शो में करीना ने खुलासा किया कि सैफ और वो दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन ये सब 2 साल बाद होगा। जब करीना से दूसरे बच्चे के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘2 साल बाद।’ तभी अमृता अरोड़ा ने कहा- ‘मैंने करीना को कह दिया है जब वो दोबारा से प्रैग्नेंट होने का फैसला करेंगी तो मुझे बता देना, क्योंकि मैं ये देश छोड़कर चली जाऊंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement