नई दिल्ली(जी.एन.एस) तेल की कीमत अब आसमान छूने लगी है। एक बार फिर दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 44 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है। इसके साथ ही दिल्ली में तो पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के पार चली गई है। मुंबई में अब पेट्रोल 87 रुपये 77 पैसे और डीजल 76 रुपये 90 पैसे लीटर की कीमत पर बिक रहा है। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर आज सरकार पर जमकर निशाना साधा।
साथ ही पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को बताना चाहिए कि उनकी सरकार विफल है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री ने वो कर दिखाया जो 70 साल में नहीं हुआ। 70 वर्षो में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत सर्वाधिक स्तर पर है। रुपया 72 तक पहुंच गया। उन्होंने कहा, क्या पेट्रोल की कीमत शतक लगाएगी? जब हमारी सरकार थी तो सब्सिडी वाला सिलेंडर 414 रुपये था और इनकी सरकार में इसका दाम दोगुना बढ़ गया है। डीजल के दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। सिंह ने दावा किया, इस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कर लगाकर आम आदमी की जेब से 11 लाख करोड़ रुपये लूटा है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी अब न ट्वीट करते हैं, न भाषण देते हैं। उनको जवाब देना चाहिए। वह देश को बताएं कि उनकी सरकार कितनी विफल है। कांग्रेस प्रवक्ता ने 10 सितंबर को पार्टी द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ उल्लेख किया और कहा कि यह कांग्रेस का बंद नहीं, बल्कि जनता का भारत बंद है। इस बंद में कांग्रेस लोगों के सामने मोदी सरकार की नाकामियों की पोल खोलेगी। सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। नोटबंदी ने आर्थिक मोर्चे पर सबसे बड़ा आघात किया है, जिसकी कीमत बढ़ती महंगाई के रूप में झेल रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे