Advertisement

Advertisement

विधायक सोना देवी ने किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की।

जयपुर/श्रीगंगानगर/रायसिहनगर।वर्तमान विधायक सोनादेवी बावरी ने बीते दिन जयपुर विधानसभा के समक्ष प्रेस कांप्रेस कर किसानों की सिंचाई पानी की समस्या पर आवाज बुलन्द की।विधायक बावरी ने कहा की किसानों की फसलों को पकाव हेतु पानी की सख्त जरूरी हैं लेकिन सरकार पानी न देकर किसान को उजाडने पर तुली हैं।विधायक ने कहा की आगे सरसों की बिजाई हेतु आईजीएनपी नहर में चार में से दो ग्रुप में पानी की आवश्यकता हैं। सोना देवी बावरी ने वसुन्धरा की गौरव यात्रा पर बोलते हुए कहा की किसान वर्ग पानी के लिए तरस रहा हैं और मुख्यमंत्री गौरव यात्रा निकाल रही हैं।विधायक रायसिहनगर ने माकपा के बाण्डा धरने की भी बात मीडिया के समक्ष रखी कहा की किसान सात दिन से पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे,उन्हें उम्मीद थी की मुख्यमंत्री उनसे बात करके हल निकालेगी लेकिन सरकार के नुमाईंदो ने स्पेशल टास्क फोर्स की सहायता से किसान नेताओं व सैकण्डों किसानों को समेजा थाने में गिरफ्तार कर लिया गया जो निंदनीय हैं।विधायक सोना देवी ने पदमपुर के सीसी हेड पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज की भी निंदा की।विधायक ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की जनता सरकार से हिसाब जरूर चुकता करेगी।विधायक रायसिहनगर विधानसभा से किसानों के हितो के लिए विधान सभा में सरकार से सवाल जबाब कर चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement