Advertisement

Advertisement

जाने इंग्लैड के कुक ने क्या रचा इतिहास,किस खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड..


लंदन(जी.एन.एस) भारत के खिलाफ ओवल में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के दाैरान इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक ने श्रीलंका के कुमार संगकारा के सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कुक का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है। उन्होंने मैच से पहले संन्यास की घोषणा की थी। कुक ने ओवल टेस्ट मैच से पहले कुल 12,254 रन बनाए थे। उन्हें संगकारा को पछाड़ने के लिए 147 रनों की जरूरत थी। कुक ने पहली पारी में 71 रनों की पारी खेली आैर जब उन्होंने दूसरी पारी में जैसे ही 76वां रन लिया तो वह टेस्ट में सर्वाधिक रनों के मामले में संगकारा से आगे निकल गए। संगकारा ने 134 मैचों में 38 शतक आैर 52 अर्धशतक के साथ 13,400 रन बनाए हैं। वहीं कुक अब 161 मैचों में 13,400 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें 33 शतक आैर 57 अर्धशतक शामिल हैं।
टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने 200 टेस्ट में 53.78 की आैसत से 15,921 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक आैर 68 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं कुक अब इस सूची में चाैथे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कुक बाएं हाथ के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उनसे पहले संगाकारा ने बनाए थे। वहीं ब्रायन लारा ने 11953, शिवनारायण चंद्रपॉल ने 11867 एलन बॉर्डर ने 11174 रन बनाए हैं।

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-
1. सचिन तेंदुलकर- 200 मैचों में 15,921रन
2. रिकी पोंटिंग- 168 मैचों में 13,378 रन
3. जैक कैलिस- 166 मैचों में 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़- 164 मैचों में 13,288 रन
5 एलिस्टर कुक- 161 मैचों में 12,426* रन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement