- स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र के तहत होगा कार्य, मिलेगी स्वास्थ्य की जानकारी
श्रीगंगानगर। अब गांव के हर घर में जाकर ग्रामीण क्षेत्रों की आशायें हर घर के व्यक्ति की स्वास्थ्य रिपोर्ट बनायेगी, जिससे यह पता चल पायेगा कि कौन किस बीमारी से ग्रस्त हैं ओर कौन स्वस्थ्य हैं। जिससे इस रिपोर्ट के मिलते ही संबंधित रोगी का इलाज भी संभव होगा। इसी को लेकर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य भवन के मीटिंग हॉल में एनसीडी प्रभारी डॉ. सोनिया चुघ व सीएचओ संदीप बेनीवाल ने स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों, आशाओं, एनएम व ऑपरेटर कार्मिकों को यूनिवर्सल एनीसीडी स्क्रीनिंग का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। जिसमें हर पहलू पर जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पांच सैंटर बनाये गये हैं, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर कोनी, 61 एफ, ओर मोरजंड़ा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर सुजावलपुर एवं गुलाबेवाला को लिया गया हैं। जहां आशायें हैल्थ कार्ड बनाने का कार्य करेगी। वहीं एनसीडी प्रभारी डॉ. सोनिया चुघ ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आमजन में जीवनशैली से जुड़ी असंक्रमांक बीमारियों के खतरों के बारे में जागरूकता लाना ओर सबंधित बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान एवं इलाज करना हैं। उन्होने बताया कि गांवों में कार्यरत्त आशा गांव के घर-घर जाकर 30 से 65 वर्ष तक आयु वाले लोगों का हैल्थ कार्ड बनायेगी। साथ ही ग्रामीणों के नाम, पता व मोबाइल नंबर संकलित कर जयपुर भेजा जायेगा। इससे जयपुर के उच्चाधिकारी भी इन स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र वाले ग्रामीणों/मरीजों से सीधे संपर्क में रह सकेंगें ओर चिकित्सा सुविधा की मॉनिटरिंग कर सकेंगे।
वहीं एनसीडी प्रभारी डॉ. सोनिया चुघ के मुताबिक स्कोर के आधार पर व्यक्ति के हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर, हद्धयरोग आदि की स्थिति का पता लगायेगें। एएनएम संभावित मरीजों को पीएचसी लायेगी, जहां चिकित्सक उनका उपचार करेंगे। यदि वहां उपचार संभव नहीं होगा तो मरीज बीकानेर या जयपुर भेजा जायेगा। मरीज को उक्त गांव के पीएचसी पर ही बीमारी की दवाई उपलब्ध कराई जायेगी। दवाई के लिये उसे बीकानेर या जयपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। वहीं इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने भी कार्मिकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी ओर कार्य को प्रभावी तरीके से करने के लिये कहा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे