Advertisement

Advertisement

आईजीएनपी नहर में 2 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक चार में से दो ग्रुप में पानी मिलेगा।


 
     हनुमानगढ़।आज आगामी सिंचाई रेगुलेशन को लेकर बैठक सिंचाई कार्यालय में जल परामर्शदात्री सदस्यों की बैठक हुई।बैठक में रबी फसल के लिए 6 महीने के रेगुलेशन को लेकर हंगामा चला।जनप्रतिनिधियों ने किसानों की हालत को देखते हुये आईजीएनपी नहरों में 4 में से 2 समूह में पानी को लेकर रायसिहनगर विधायक सोना देवी बावरी सहित अन्य नेताओं ने पानी की मांग ठोस रूप से रखी।बैठक में खाजुवाला, घङसाना ,सूरतगढ ,रायसिहनगर के विधायक  मौजुद रहे। बैठक में रायसिंहनगर विधायक सोना देवी बावरी के प्रयास रंग लाए और आखिर अधिकारी ने आईजीएनपी नहर में 2 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक चार में से दो ग्रुप में चलेगी। आज विधायक रायसिहनगर ने  हनुमानगढ़ में जल परामर्श दात्री की मीटिंग में पूरे जोर-शोर से मुद्दा उठाया की आईजीएनपी का रेगुलेशन 6 महीने में किसानों को 11 बारिया सिंचाई पानी चार में से दो ग्रुप में मिलना चाहिए। पूरे दिन मीटिंग चलती रही आखिर में 5 बारिया चार में से दो ग्रुप में सिंचाई पानी आईजीएनपी को मिलेगा पर सहमति बनी।जो किसानों को बिजान में राहत मिलने की उम्मीद जगी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement