पेयजल पाइप लाइन के क्वाल्टी जांच करने के दिए आदेश
समेजा कोठी।गुरुवार को जिला कलेक्टर अनूपगढ़ ने समेजा कोठी पंचायत में जिला स्तरीय जनसुनवाई व रात्रि चौपाल का आयोजन किया।डीएम अवधेश मीणा व एडीएम ओमप्रकाश साहारण के नेतृत्व में जनसुनवाई कार्यक्रम रात्रि 8 बजे शुरू हुआ।जनसुनवाई में ग्रामीण कार्यक्रम प्रचार प्रसार के अभाव में कम संख्या में आए।कार्यक्रम में समेजा कोठी ग्रामीणों ने जल मिशन पेयजल योजना का काम वर्षो से अधूरा पड़े होने के कारण रोष जताया।ग्रामीणों ने पेयजल विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया की विभाग ने घटिया पाइप लाइन डाली है और ग्रामीणों को टूंटी वितरण भी नही किया है।ग्रामीणों को बदबूदार रॉ वाटर सप्लाई किया जा रहा हैं जिस पर कलेक्टर ने पेयजल विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर जवाब मांगा,लेकिन संतुष्टि पूर्ण जवाब न मिलने के कारण अधिकारी को कलेक्टर ने पाइप लाइन जांच के आदेश के साथ 7 दिवस में स्वच्छ जल ग्रामीणों को सप्लाई करने के आदेश दिए हैं।आदेश की अवेलहना पर कार्यवाही की बात कही।जनसुनवाई में द्वारा सबसे बड़ा मुद्दा गांव की मुख्य फिरनी का रहा जिस पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।फिरनी को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र दिया की स्थानीय प्रशासन अतिक्रमणकारियो पर आदेश के बाबजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हैं।ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र के साथ अनूपगढ़ भास्कर में छपी खबर को भी साथ संलग्न किया।जिस पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव से रिपोर्ट मांगी।ग्राम सचिव ने आम रास्ते में मकान बना होना बताया।कलेक्टर ने 20 फिट की फिरनी का नजरी नक्शा देखा और शुक्रवार को रास्ता खुलवाने के आदेश नायब तहसीलदार व वीडीओ को दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुविधाओ के अभाव का भी मुद्दा उठा।ग्रामीणों ने स्कूल के पीछे से नर्सरी को हटाकर वहा पेड़ व अच्छा स्थान बनाने को वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।समेजा में रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों से 70 परिवाद मिले।कलेक्टर अवधेश मीणा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की यहां मिली शिकायतों का निस्तारण 7 दिवस में न हो तो अनूपगढ़ कार्यलय में मिले,जो भी दोषी होगा कार्यवाही करेंगे।कलेक्टर ने अफसरों को हिदायत दी की हर समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो जाना चाहिए ताकि लोग परेशान न हो।कार्यक्रम में कलेक्टर अनूपगढ़ अवधेश मीणा,एडीएम ओमप्रकाश साहारण,एसडीएम रायसिंहनगर सुभाषचंद्र चौधरी,तहसीलदार जितेंद्र सिंह,वीडीओ रायसिंहनगर ,जिला शिक्षा अधिकारी, डीएसपी भंवर लाल,सीआई विकास विश्नोई पूरे जाप्ते सहित मौके पर रहे। वही शिवर में प्रत्येक विभाग से कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे