कल 9 गांवों में लगेंगे डिजिटल परिवार शिविर-जिला कलेक्टर


श्रीगंगनगर। भामशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत सोमवार को 9 ग्राम पंचायतो में शिविरो का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि श्रीगंगानगर पचांयत समिति की ग्राम पंचायत मिर्जेवाला, करणपुर की मलकानाकलां, पदमपुर की रिडमलसर, रायसिंहनगर की थान्देवाला, अनूपगढ की 4 केएसएम, घडसाना की रोजडी, विजयनगर की बिलोचिया, सूरतगढ की राजपुरापिपेरण और सादुलशहर की मन्नीवाली ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 
उन्होने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारो को, प्रति परिवार एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि 500-500 रूपये की दो किश्तो में स्मार्टफोन खरीदने व कनेक्टिविटी लेने के लिए सीधे परिवार के बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है, जिससे गांवो में लगने वाले इन शिविरो में पात्र लाभार्थी उचित मुल्य पर स्मार्टफोन व कनेक्टिविटी ले सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ