Advertisement

Advertisement

मोबाईल फोन वितरण विशेष शिविर 6 सितम्बर से,भामाशाह डेटाबेस पर दिये जायेगे फोन -कलेक्टर


भामाशाह डेटाबेस योजना के तहत दिये जायेगें मोबाईल
श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह डाटाबेस योजना के तहत ऐसे परिवारों को मोबाईल फोन उपलब्ध करवाये जायेंगे। मोबाईल फोन वितरण का कार्य 6 सितम्बर से जिले में प्रारम्भ होगा। जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक कल्याण की योजनाओं के लाभार्थियों तथा भामाशाह से जुडे़ परिवारों को जिले में शिविर लगाकर मोबाईल फोन सरकार की ओर से वितरित किये जायेगें। 6 से 24 सितम्बर तक कार्यक्रम बनाकर मोबाईल फोन वितरण का कार्य किया जायेगा। मोबाईल फोन वितरण की शुरूआत 6 सितम्बर से होगी। भामाशाह डाटाबेस के जिन परिवारों के किसी भी सदस्य के साथ मोबाईल नम्बर नही है या परिवार में केवल एक ही मोबाईल फोन है, की सूची अलग से तैयार की जा रही है। आमजन को सरकार द्वारा डिजीटल माध्यम से दी जा रही सेवाओं को सुगमता से प्राप्त करने के लिये फोन में कनेक्टीविटी उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में लिया जायेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुडे़ सभी परिवार अपने बैंक खातों का विवरण भामाशाह पोर्टल पर अपडेट करवा देवें, जिससे उन्हें बिना किसी व्यवधान के उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सकें।
6 सितम्बर को 9 गांवों में शिविर लगाकर दिये जायेगें मोबाईल
जिला कलक्टर ने बताया कि 6 सितम्बर को श्रीगंगानगर पंचायत समिति के दुल्लापुर केरी में कैम्प लगेगा, जिसमें कोठा, पक्की, हिन्दुमलकोट, ओढ़की, शिवपुर, कालियां तथा खाटलबाना के नागरिको को मोबाईल दिये जायेगें। इसी प्रकार करणपुर पंचायत समिति के धनुर में शिविर आयोजित होगा, जिसमे नग्गी, 14एस, मांझीवाला, 2 एक्स व 8 वी के नागरिकों नागरिको को मोबाईल दिये जायेगें। पदमपुर पंचायत समिति के गांव बींझबायला में शिविर आयोजित होगा, जिसमें घमूडवाली, 34 एलएनपी, 54 एलएनपी, 83 एलएनपी, मांझुवास तथा नरसिंहपुरा गांव के नागरिको को मोबाईल दिये जायेगें। रायंसिहनगर पंचायत समिति क्षेत्रा के सांवतसर में शिविर आयोजित होगा, जिसमें 30 पीएस, खाटां, लिखमेवाला व भादूवाला के नागरिकों को मोबाईल दिये जायेंगें। अनूपगढ़ पंचायत समिति के 59 जीबी में शिविर लगेगा, जिसमें 54 जीबी, 61 जीबी व 65 जीबी के नागरिको को मोबाईल दिये जायेगें। घडसाना पंचायत समिति क्षेत्रा के गांव 8पीएचडी में शिविर लगेगा, जिसमें 4 केपीडी, 10 डीओएल, 10 केडी तथा 9 पीएसडी के नागरिको को मोबाईल दिये जायेगें। विजयनगर पंचायत समिति के 6 एपीडी में शिविर लगेगा, जिसमें 8 एसटीबी, 3 केएसडी, 7 एपीडी व 15 बीएलडी के नागरिको को मोबाईल दिये जायेगें। सूरतगढ़ पंचायत समिति के गांव बीरमाना में शिविर आयोजित होगा। शिविर में मालेर, गोपालसर, हरदासवाली, उदयपुर गोदारान के नागरिको को मोबाईल दिये जायेगें। इसी प्रकार सादुलशहर पंचायत समिति के गांव करडवाला में शिविर में लगेगा, जिसमें गांव गदरखेडा, अलीपुरा, नूरपुर, खेरूवाला, तख्तहजारा बावरियान के नागरिको को मोबाईल दिये जायेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement