Advertisement

Advertisement

युवा विकास प्रेरकों ने निकाली रैली


जन-जन को दिया विकास का संदेश
श्रीगंगानगर। राजस्थान वित्त आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा) डॉ. ज्योति किरण के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में युवा विकास प्रेरक रैली का आयोजन किया गया। रैली की अगुवाई  ज्योति किरण ने की। युवा विकास रैली पब्लिक पार्क से रवाना होकर महात्मा गांधी चौक होते हुए मुख्य बाजार की सड़कों से होते हुए पब्लिक पार्क पहुंची। पब्लिक पार्क से बाईक रैली के साथ सभी युवा विकास प्रेरक तथा सुराज रथ के साथ बीरबल चौक होते हुए भारत माता चौक तक पहुंचे। भारतमाता चौक पर वित्त आयोग की अध्यक्ष ने पुष्प अर्पित किये। युवा विकास यात्रा के दौरान युवाओं का जोश व जज्बा देखते ही बनता था। पूरी यात्रा में वन्देमातरम व भारत माता की जयघोष के नारे गुंज रहे थे। शहर के विभिन्न स्थानों पर आम नागरिकों व व्यापारियों ने युवा विकास प्रेरक रैली पर फूल बरसाकर स्वागत किया।
    वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को विकास से जोड़ना है। सुराज के माध्यम से युवा अपनी विकास योजनाओं को पहचानें, समझे तथा इनके साथ जुडें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का इस क्षेत्रा में 7 व 8 सितम्बर को जनसभाएं व अन्य कार्यक्रम है। इसके लिये युवा विकास प्रेरकों द्वारा आमजन को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है कि अधिकतम नागरिक जनसभाओं में पहुंचे। उन्होंने कहा कि विकास के लिये समस्त युवाओं को हमारी ओर से खुला आमंत्राण है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement