Ad Code

Recent Posts

नगरीय विकास कर जमा कराये अन्यथा कार्यवाही।


श्रीगंगानगर। नगरपरिषद की ओर से किसी की तरफ नगरीय विकास कर, गृहकर, लीज राशि एवं अन्य कोई राशि, कर बकाया है तो अतिशीघ्र नगरपरिषद श्रीगंगानगर में जमा करवा देवें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी तथा समस्त जिम्मेवारी केवल आपकी होगी। कोई उज्जर मान्य नही होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ