समेजा कोठी। बीती रात समेजा थाना के गाँव 5 केएसडी मे सुमन छिम्पा के घर अल सुबह चोरो ने धाबा बोल दिया।थाना प्रभारी समरवीर सिह ने बताया की प्रार्थी ने बताया की रविवार रात परिवार जन खाना खाकर सो चुके थे तभी सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर आवाज सुनाई दी तो आँख खुली जहाँ अवाज हुई थी वहा गई तो वहा मौजूद दो व्यक्तीयों ने मुह दबा दिया और अन्य दो व्यक्ति नकाब पहने दीवार पर खडे थे जिनके पास पिस्तौल था।मेरी कनपटी पर पिस्तौल लगा कर शौर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। तभी सुमन बेहोश हो गयी।सुबह परिवार के सदस्यो ने मेरे को जगाया अन्दर जा कर देखा तो समान बिखरा पडा़ था।जांच करने पर पता चला की सन्दूक से 6 तोले सोना की अगुठिया,दो जोडी कानो के झुमके,एक जोड़ी सोने की बालिया,एक मंगल सूत्र,एक सोने की कंठी,एक सोने का ओम,कुल वजन 65 ग्राम व 8 जोड़ी चांदी की पाजेब जो लगभग 700 ग्राम की थी,नगद 9100 सौ रूपये चोर चोरी कर ले गये।इस प्रकार चोरो ने पिस्तौल की नोक पर समान चोरी कर लिया।आज प्रार्थी सुमन छिम्पा पत्नी सुनील कुमार ने समेजा थाना में पेश होकर अग्यात चोरो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया हैं।पुलिस ने धारा 392,458 आईपीएस व 27 आर्म्स में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।जांच एएसआई रायसाहब बेनीवाल कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे