जयपुर के लिए बसे रवाना, जिला कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी
श्रीगंगानगर, 3 सितम्बर। राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम 4 सितम्बर 2018 को अमरूदों का बाग जयपुर में आयोजित होगा। इसके लिए सोमवार को जिला मुख्यालय सहित उपखण्डों से लाभार्थियों की बसे रवाना हुई। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने जिला मुख्यालय से जाने वाले लाभार्थी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक बी.पी. चंदेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्रा जनसंवाद कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांग व पिछडे वर्ग के लाभार्थी भाग लेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे