Advertisement

Advertisement

सरकार किसानों पर दमन बंद करें-: श्योपतराम


श्रीगंगानगर/पदमपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के श्री गंगानगर आगमन पर फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण ,नरमे, मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद, आईजीएनपी में 4 में से 2 समूह में सिंचाई पानी देने,समर्थन मूल्य पर खरीद पर आढ़त देने की मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों की गिरफ्तारी व किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज व जानलेवा हमले, राजकार्य में बाधा जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सरकार किसानों के अन्दोलन को कुचल रही हैं जिसके खिलाफ जोरदार संघर्ष शुरू करेंगे।किसान नेता कॉमरेड श्योपतराम मेघवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस किसानों को सरकार के इशारे पर  गिरफ्तारी कर भय का माहौल पैदा कर रही है जो तानाशाही की याद दिलाती है। जी.के संयोजक रणजीत सिंह राजू ,पृथ्वीपाल संधू ,संतवीर मोहनपुरा ,ग्लैक्सी बराड़ सहित कई किसान नेता लाठीचार्ज में घायल है उसके बावजूद भी उन्हें जेलों में बंद कर रखा है। गाड़िया जब्त कर रखी है। जिसके खिलाफ किसानों में भारी गुस्सा है आज सोमवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा जाएंगे ।उसके बाद जरूरत पड़ी तो गंगानगर एसपी कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement