Advertisement

Advertisement

स्वच्छता ही सच्ची सेवा-चाण्डक


  • मटका चौक बालिका विद्यालय में स्वच्छ भारत के तहत मुख्य कार्यक्रम  के उद्घाटन एवं समापन समारोह आयोजित

श्रीगंगानगर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी ने देश को गुलामी से मुक्त करवाया, परन्तु स्वच्छ भारत का उनका सपना पुरा नहीं हुआ इसलिए स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक राष्टीय स्तर का अभियान हैं, जिसका उदेश्य अपने आस-पास की साफ-सफाई करना ही नहीं अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगवाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालयों की सुविधा देना। ये उद्गार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद, शिक्षा विभाग श्रीगंगानगर के सहयोग से ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ जनजागरूकता मुख्य कार्यक्रम के उद्घाटन एवं समापन समारोह को सम्बोधित करते नगर परिषद श्रीगंगानगर के सभापति अजय चाण्डक ने कही।
कर्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता  प्रदीप चौधरी ने बताया कि स्वच्छता अपने आस-पास के लोगो को स्वच्छ बनाऐं रखने संबंधी शिक्षा का प्रेरणा दायक संदेश प्रदान करता हैं तथा भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक एक साथ मिलकर स्वच्छता का पालन करें वही सच्ची स्वच्छता सेवा हैं।
कार्यक्रम का संचालन फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजना ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ पर दो दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रमों में विभाग द्वारा हरवर्ग-युवा, महिलाओं, बुजर्गो, को जोड़ने व प्रयास किया गया तथा विभाग द्वारा पूर्व प्रचार कार्यक्रमों में पेन्टिग, साईकल दौड़, स्वच्छ आंगन-स्वच्छ द्वार, मौखिक प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। 
इस  अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला प्रमुख एवं डीआरजी सदस्य (स्वच्छता)  सीताराम मौर्य ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत आमजन,महिलाओं, युवाआें को स्वच्छता की मुहिम को  जन-आंदोलन व स्वच्छता की आदत में डालने की बात की प्रेरणा दी।
 इस अवसर पर स्वच्छता की बॉंण्ड एम्बेसडर एवं निदेशक पारूल भाटिया ने स्वच्छ भारत अभियान में युवाओं व बालिकाओं में स्वच्छता के प्रति जनसहभागिता की अलख जगाई। इस अवसर पर विधालय की प्रधानाचार्य प्रेमप्रभा, मंजित कौर व्याख्याता, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ अनिल कुमार, महिला पर्यवेक्षक सरोजबाला, ने स्वच्छ भारत पर सक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
स्वच्छता की शपथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद, शिक्षा विभाग श्रीगंगानगर के सहयोग से ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता की शपथ आमजन द्वारा ली गयी। 
कार्यक्रम के अंत में फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर के प्रभारी अधिकारी के0 आर0 सोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
हम सब ने मिलकर ठाना हैं, भारत देश को स्वच्छ बनाना हैं प्रेरक नारे लगाते हुए स्वच्छता को बढावा देकर सुन्दर गांव बनाएगें इस पर अमल करने तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार, के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर द्वारा जिला प्रशासन, स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के सहयोग से  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक श्रीगंगानगर में जन-चेतना रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर परिशद के आयुक्त अशोक आसीजा एवं जनप्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी एवं विधालय की प्राचार्य प्रेम प्रभा ने विधालय प्रागण से हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास के बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी  अनिल कुमार,  व्याख्यता मंजीत कौर, इन्दुबाला, महिला पर्यवेक्षक सरोजबाना, आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता जोधपुर के इकाई प्रमुख श्री के0 आर0 सोनी के सहित अन्य ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस रैली का संचालन  फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर  के प्रभारी अधिकारी के0 आर0 सोनी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान से आमजन को जोड़ने के लिए रैली के दौरान प्रतिभागियों ने जन-जन का यही हैं नारा स्वच्छता अधिकार हमारा, हम सब ने मिलकर ठाना है, भारत देश को स्वच्छ बनाना हैं, एक बेटी पढेगी सात पीढी तरैगी, बेटा-बेटी एक समान, स्वच्छता को बढावा देकर सुन्दर देश बनाएंगे जैसे प्रेरक नारे लगाते हुए बालक-बालिकाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों ने ग्रामीणजन को स्वच्छता एवं बेटी बचाने व बालिका शिक्षा जागरूकता का प्रभावी संदेश  दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement