गजसिंहपुर:-सजग रही पुलिस,समागम में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की सराहना


गजसिंहपुर(गौड़) गजसिंहपुर गुरुद्वारा सिंह सभा में संपन धार्मिक समागम में पुलिस बल द्वारा अति सजगता से ड्यूटी देने पर मंडी वासी पुलिस की मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। पुलिस थाना प्रभारी राजाराम लेघा ओर एएसआई हरप्रीत सिंह सैनी द्वारा मेला स्थल पर किए गए व्यापक बंदोबस्त के कारण कोई छिटपुट घटना भी घटित न हो सकी। पुलिस की सक्रियता आ अन्दाजा इस बात  से लगाया जा सकता है की हजारों की संख्या में श्रद्धालु इक्कठे होने पर भी छीनाझपटी, जेब कटने की एक भी घटना नहीं हुई।

 गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, गुरुनानक सेवा दल, सुखमनी सेवा सोसाइटी व मंडी वासियों ने पुलिस की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों ने कर्तव्य निष्ठा से गुरु घर के समागम में ड्यूटी कर शांति व्यवस्था कायम रखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ