सोमालिया:-सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में अल शबाब के 35 आतंकवादी ढेर


सोमालिया(जी.एन.एस) सोमालिया के सुरक्षाबलों और अल शबाब के आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में अल शबाब के 35 आतंकवादी ढेर हो गए। सोमालिया सुरक्षाबलों को अफ्रीकी संघ (एयू) बलों का समर्थन प्राप्त है। कोरयोले के डिप्टी गवर्नर अब्दी अहमदी ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सोमालिया के एक जवान की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

 अली ने कहा कि हमारी सुरक्षाबलों ने अल शबाब के 35 आतंकवादियों को मार गिराया और कई अन्य घायल हो गए। हालांकि, अभी तक अल शबाब ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ