देश के भविष्य का निर्माता है शिक्षक'
टिब्बी ,5सितंबर(प्रभुराम):कस्बे सहित क्षेत्र में बुधवार को शिक्षक दिवस पर स्कूल-कॉलेजों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए।स्थानीय कस्बे म़ें एसडी कॉ एज्यूकेशन कॉलेज में बुधवार को टीचर्स डे समारोह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने डीजे पर पंजाबी, राजस्थानी और हिंदी गीतों पर जमकर डांस किया। स्टूडेंट्स ने कॉलेज के लेक्चरर के लिए मंच पर अनेक प्रतियोगिताएं रखी ।जिनका स्टूडेंट्स ने जमकर लुत्फ उठाया।
इस दौरान स्टूडेंट्स ने कॉलेज के लेक्चरर्स को उपहार भी भेंट किए। इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत ही अनोखा है। गुरु अपने शिष्य को अंधकार से निकाल कर प्रकाश की ओर ले जाता है। शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता होता है।इसलिए भगवान से पहले गुरु की महिमा बताई गई।
राधाकृष्णन की याद में ही टीचर्स डे का आयोजन होता है।डॉ राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे. उन्हें 1954 में भारत रत्न से नवाजा गया था।डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया था। उन्होंने कहा की स्टूडेंट्स पढ लिख कर उनका नाम रोशन करें.।तभी गुरु की यशोगान होता है।
स्टूडेंट्स ने शिक्षकों से मार्गदर्शन में आगे बढने का संकल्प लिया। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक इमरान खान और व्यवस्थापक सैफ उल्ला खान ने स्टूडेंट्स और लेक्चरर्स और आंगतुक अतिथियों का आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे