हनुमानगढ़।(Report Exclusive) एससीएसटी के काले कानून के विरोध में सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति द्वारा किये गए भारत बंद के आहवान पर गुरुवार हनुमानगढ़ टाउन व जंक्शन के बाजार पूर्णतया बंद रहे।सर्व समाज के लोग टाउन हिसारिया मार्किट व जंक्शन के भगत सिंह चोंक पर एकत्रित हुए और बाजुओं पर काली पट्टिया बांध इस काले कानून का विरोध किया।वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने अध्यादेश लाकर उक्त काले कानून को पास करवाकर सामान्य वर्ग के साथ अन्याय किया है।उक्त काले कानून के पास होने के कारण अब सामान्य वर्ग के किसी भी व्यक्ति से अपनी द्वेषता निकालने के लिए कोई भी एससीएसटी वर्ग का व्यक्ति या अन्य किसी वर्ग का व्यक्ति एससीएसटी के व्यक्ति से मुकदमा करवाकर अपनी द्वेषता निकाल सकेगा।
पूर्व में भी इस तरह के लाखों झूठे दर्ज करवाई गई मुकदमो से संज्ञान लेते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने एससीएसटी अत्याचार संशोधन अधिनियम 2018 कानून में संशोधन किया था जिसे वर्तमान की भाजपा सरकार ने अध्यादेश लगाकर निरस्त ही नही किया अपितु इसे ओर सख्त करने का काम किया है। वक्ताओं ने कहा कि उक्त काले कानून के चलते जितना वर्तमान में हमे अत्याचार सहन करना पड़ रहा है भविष्य में हमारे बच्चो को इससे भी अधिक सहन करना पड़ेगा।वक्ताओं ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के चलते सरकार ने उक्त काले कानून को पास कर सामान्य वर्ग के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है जिसके विरोध में सर्वसमाज द्वारा आज शांति पूर्वक तरीके से भारत बंद करवाया गया है यदि उक्त काले कानून को सर्वोच्च न्यायालय की सिफारिश के अनुसार लागू नही किया गया तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बंद के दौरान सेल टेक्स कर्मचारी व कपड़ा व्यापारी यूनियन ,दवा विक्रेता संघ द्वारा स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग किया गया। दोपहर लगभग डेढ़ बजे मुख्यमंत्रज के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया।बैंड के दौरान सर्व समाज के लोगो ने टोलिया।बनाकर टाउन व जंक्शन के बाजार बंद करवाते हुए उक्त काले कानून को समाप्त करवाने में सहयोग की अपील की।इस दौरान डॉ बीके चावला,सौरभ राठौड़,प्रदीप ऐरी, अशोक नारंग,राजेन्द्र मुंजाल,रोशनलाल आहूजा,दुर्गा प्रसाद शर्मा,एसएन गुप्ता, कालूराम शर्मा,,हरदेव जोशी,रामचंद्र महाजनी, संजय शर्मा, राजेश मदान, दीपक कुक्कड़ अशोक व्यास, गणेश बंसल, रिंकू मिश्रा, जयपाल जैन, सोनू शेखावत, सतीश गोयल, महेश शर्मा, मुकेश मित्तल ,प्रशांत भारती, मनमोहन गर्ग, रतन राजपुरोहित ,देवकीनंदन चौधरी, द्वारका प्रसाद शर्मा,वेद प्रकाश,अशोक कुमार गर्ग,दयाराम,श्रीकृष्ण वर्मा,सुभाष नारंग,अरविंद कुमार,करनी जोशी, नारायण शर्मा आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे