Advertisement

Advertisement

आमजन में साफ-सफाई का जागरूकता के तहत संदेश-अनसूईया



श्रीगंगानगर । महात्मागॉंधी ने अपने आस-पास के लोगो को स्वच्छता बनाऐं रखने संबंधी शिक्षा का प्रेरणा दायक संदेश प्रदान किया। यह संदेश स्वच्छ भारत अभियान के रूप में भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक एक साथ मिलकर स्वच्छता का पालन करें, वही सच्ची स्वच्छता सेवा हैं ये उद्गार शुक्रवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, की फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर इकाई  द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग,के सहयोग से ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ पर सम्बोधित करते अनसूईय छात्रावास अधीक्षक ने कही।

इस अवसर पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो, जोधपुर के प्रभारी अधिकारी के0 आर0 सोनी ने ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत के आज की युवा पीढी को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान में लोगो को जोड़कर  इसे जन आंदोलन बनाना हैं, इसमें लोगो को सफाई और खुले से शौचमुक्त भारत को बनाने का संकल्प लेने व जागरूक बनने की बात कहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement