जयपुर (जीएनएस) जयपुर.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को चुनावी तैयारियों का जायजा लेने जयपुर पहुंचे। शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अखलाक मर्डर विवाद और अवॉर्ड वापसी मुहिम के बावजूद भाजपा ने लोकसभा में जीत हासिल की। इस बार भी हम जीत हासिल करेंगे।
शाह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा मजबूत है। पार्टी यहां अंगद के पांव की तरह जमी है, उसे कोई उखाड़ नहीं सकता। राहुल बाबा को सपने देखने का अधिकार है। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस पार्टी का नेता कौन है? उनकी नीति क्या है?
कांग्रेस को वोट की चिंता: असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के मुद्दे पर शाह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। कांग्रेस को वोट की चिंता है। देश की सुरक्षा भाजपा का कर्तव्य है। हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे।
2015 में उठा था अखलाक मर्डर, अवॉर्ड वापसी का मुद्दा : अगस्त 2015 में कन्नड़ लेखक कलबुर्गी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में देश के लेखकों और साहित्यकारों ने बढ़ती असिहुष्णता का मुद्दा उठाकर अवॉर्ड वापसी अभियान शुरू किया था। यूपी के दादरी में सितंबर 2015 में घर में बीफ रखने के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर अखलाक नाम के युवक की हत्या कर दी थी। इस घटना का भी देशभर में विरोध किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे