Advertisement

Advertisement

तीन पदाधिकारियों के इस्तीफे मंजूर,कार्यकारिणी का विस्तार


राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग की बैठक
लखनऊ। लोक निर्माण राजकीय वाहन चालक संघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक सिंह की अध्यक्षता में संध कार्यालय एकता भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री रामफेर पाण्डेय ने किया। इस बैठक में उप सचिव, संयुक्त सचिव, मण्डल अध्यक्ष पद पर दिए पदाधिकारियों के इस्तीफे स्वीकार करते हुए उक्त पदों एवं एक रिक्त पद पर क्रमशः उप सविच आकिल रजा, संयुक्त सचिव पद पर जयप्रकाश, राजेन्द्र सिंह, प्रचार मंत्री शिवराज पाण्डेय और मण्डल अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार और मण्डल मंत्री पद पर लालता प्रसाद वर्मा को मनोनित करते हुए दायित्व सौंपा गया।
बैठक में निर्णण लिया कि संध का प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही विभागाध्यक्ष से मिलकर विभागीय स्तर पर लम्बित चालकों, क्लीनर संवर्ग की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग रखी जाएगी। संघ की लखनऊ मण्डल की बैठक 18 सितम्बर को लखनऊ में होगी इस बैठक में राजकीय वाहन चालक महासंघ के 20 सितम्बर को प्रस्तावित आन्दोलन में पूर्णतः भागीदारी पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए होने वाले हर आन्दोलन में भागीदारी का निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ, संयुक्त मंत्री कल्लू यादव, संगठन मंत्री रमेष सिंह, सुषील कुमार, कोशाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य रमेष दीक्षित, अषोक कुमार षुक्ला, ठाकुर प्रसाद, षिवराज पाण्डेय,हसीम खॅा, ललिता प्रसाद वर्मा, षम्भू सिंह चैहान और लक्ष्मीकांत उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement