जयपुर (जीएनएस) आगामी चुनावों के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूंकने जयपुर आए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है कि वे गांवों में जाएं और वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम को लोगों को बताएं. शाह ने कहा कि बिना किसी संशय के सीना तान कर जनता के सामने जाओ और उन्हें सरकार के काम बताओ. अब प्रचण्ड जीत हासिल करनी है.
राजधानी जयपुर के सूरज मैदान में बीजेपी के शक्ति केन्द्र सम्मेलन में शाह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार ‘अंगद का पांव’ है. भाजपा को यहां से कोई नहीं उखाड़ सकता. वीर पुरुषों की धरती पर हमें कोई हरा नहीं सकता. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा को मुंगेरीलाल के सपने देखने का अधिकार है, लेकिन मतगणना के दिन राहुल गांधी की नींद उड़ जाएगी. कांग्रेस साफ करे कि उनका नेता कौन है.
कांग्रेस प्रदेश को बताए वो किसके नेतृत्व में लड़ रहे हैं चुनाव.
केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर रखा फोकसशाह ने अपना पूरा भाषण केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर फोकस रखा. इसके साथ ही उन्होंने एनआरसी जैसे राष्ट्रीय मुद्दों को भी छुआ. सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने पार्टी अध्यक्ष के सामने प्रदेश में जीत का दावा किया. सम्मेलन के बाद शाह बिड़ला सभागार में आयोजित होने वाले सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाह मंगलवार की अपनी एकदिवसीय यात्रा के दौरान जयपुर में चार आयोजनों में शिरकत करेंगे.
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे