Advertisement

Advertisement

5वां टेस्ट : टीम इंडिया का अंतिम दिन हार बचाने के लिए संघर्ष जारी


लंदन(जी.एन.एस) भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को यहां के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में सीरीज के 5वें व अंतिम टेस्ट के आखिरी दिन का खेल जारी है। अंतिम समाचार मिलने तक 464 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत के 27 ओवर में 85/3 रन हो गए थे। लोकेश राहुल (61) और अजिंक्य रहाणे (15) क्रीज पर हैं।
भारत ने सुबह दूसरी पारी 58/3 रन से आगे बढ़ाई। इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी सोमवार को 423/8 रन पर घोषित कर दी थी। एलेस्टर कुक (147) व कप्तान जोए रूट (125) ने सैकड़े जड़े। रवींद्र जडेजा व हनुमा विहारी ने 3-3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए थे। जोस बटलर (89), एलेस्टर कुक (71) व मोइन अली (50) ने अर्धशतक जमाए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 38 व कीटन जेनिंग्स ने 23 रन का योगदान दिया। रवींद्र जडेजा ने चार और जसप्रीत बुमराह व ईशांत शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) व हनुमा विहारी (56) ने अर्धशतक लगाए। कप्तान विराट कोहली ने 49 और लोकेश राहुल व चेतेश्वर पुजारा ने 37-37 रन का योगदान दिया। जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स व मोइन अली ने 2-2 और स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरैन व आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया। गौरतलब है कि इंग्लैंड सीरीज में 3-1 से आगे चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement