बाडमेर (जीएनएस न्यूज) बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना इलाके में सोमवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों को पानी के टांके में फेंक दिया और बाद में खुद भी उसमें कूद गई. इससे महिला समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार घटना गिड़ा थाना इलाके के सवाऊ पदम सिंह गांव में हुई. वहां केहराराम की पत्नी धनीदेवी ने अपने दो मासूम बच्चों को पानी के टांके में डाल दिया. बाद में खुद भी उसमें कूद गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर गिड़ा थानाधिकारी प्रेमाराम घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. बाद में तीनों शवों को निकलवाकर बायतु के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
कारणों का अभी तक नहीं चल पाया है पता
पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे