जोधपुर (जीएनएस न्यूज) फिल्म अभिनेता बॉबी देओल अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में हिस्सा लेने सोमवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर किसी सवाल का जवाब दिए बगैर वे जैसलमेर के लिए रवाना हो गए। फिल्म के अन्य कलाकार अक्षय कुमार य भी सोमवार को विशेष विमान से जैसलमेर पहुंच चुके है। फिल्म के अन्य कलाकार अगले दो दिन में जैसलमेर पहुंचेंगे।
बॉबी देओल आज दोपहर मुंबई से जोधपुर पहुंचे। एयर पोर्ट पर फैंस ने उनसे बात करना चाहा, लेकिन बॉबी देओल ने किसी की तरफ नहीं देखा। उन्होंने किसी सवाल का जवाब तक नहीं दिया और सीधे कार में जाकर बैठ गए। वे यहां से सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना हुए। हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म में बॉबी देओल को अभिनेता अभिषेक बचन के स्थान पर लिया गया है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख भी है। हाउसफुल सीरीज की सभी फिल्मों में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ने अहम रोल निभाया। पहले पार्ट में इनके अलावा अर्जुन रामपाल, दूसरे पार्ट में जोन अभराईम सीरीज की तीसरी फिल्म में अभिषेक बच्चन थे। अब अभिषेक बच्चन की जगह अभिनेता बॉबी देओल ने ले ली है। इस फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे। बॉबी देओल लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से गायब थे। सलमान खान स्टारर फिल्म रेस 3 से उन्होंने कमबैक किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। हाल ही वे अपने पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना दोबारा में नजर आए थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे