Advertisement

Advertisement

जाने:-‘भारत बंद’ कैसे बना बीमार बच्ची की मौत का कारण


जहानाबाद(जी.एन.एस) . बिहार में आज विपक्ष के भारत बंद के दौरान कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। इस बंद की कीमत आज एक मासूम बीमार बच्ची को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
मृतका जहानाबाद एवं गया के सीमा पर स्थित मेन थाना क्षेत्र के बालाबिगहा की रहने वाली है। मृतका के पिता प्रमोद मांझी ने बताया कि दो दिन पूर्व गौरी की तबियत खराब हुई थी। आज अचानक ज्यादा तबियत खराब हुई तो हम लोग किसी तरह वाहन बंद रहने के बावजूद नदी पार कर ऑटो से जहानाबाद अस्पताल लेकर आ रहे थे

तभी रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता का कहना है कि समय रहते अगर वाहन मिल जाता तो बच्ची की जान बच सकती थी। ऑटो चालक गुड्डू शर्मा ने बताया कि भारत बंद के दौरान अगर इमरजेंसी वाहन चलता तो बच्ची की जान बच सकती थी। बंद के कारण ग्रामीण इलाके में वाहन नहीं चल रहे हैं। वहीं जहानाबाद एसडीओ परितोष कुमार ने बंद की वजह से बच्ची की मौत होने से इनकार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement