पटना(जी.एन.एस) . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ते अपराध पर लगाम लगा पाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या प्रदेश को यह डरावने दिन दिखाने के लिए ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर बीजेपी का हाथ थामा था।
तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा कि बिहार में चारों ओर अराजकता का माहौल है। अपहरण, बलात्कार, हत्या, लूट और भीड़ की हिंसा से हाहाकार मचा हुआ है। कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। प्रखंड से लेकर सीएम सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकारी कार्यालयों में विशेष कर चुकाए बिना पैर भी नहीं रखा जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या बिहार को यह डरावने दिन दिखाने के लिए ही सीएम दिनदहाड़े बीजेपी के साथ भागे थे। यदि मैं गलत था और उन्हें अपने चेहरे पर इतना गुमान था तो विधानसभा भंग कर चुनाव में जाते।
मुख्यमंत्री, जनादेश अपमान के एवज में भाजपा के साथ हुई अपनी गुप्त सौदे को सार्वजनिक करें। एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि हमें ही शर्म आने लगी है आखिर मुख्यमंत्री बीजेपी की डबल इंजन वाली बुलेट ट्रेन में बैठकर भी इतने सुस्त, लाचार, बेबस और असहाय क्यों है? 11 करोड़ बिहारवासियों के जनविश्वास का कत्ल कर बीजेपी को सत्ता सौंपने वाला व्यक्ति आखिर इतना लाचार कैसे हो सकता है?
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे