कल पदमपुर में महापंचायत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमर कसी-सोना देवी बाबरी


  रायसिहनगर।  रायसिहनगर विधायक सोना देवी बाबरी ने सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर कल पदमपुर में होने वाली किसान महापंचायत में पंहुचने की सभी से अपील की हैं। विधायक ने कहा की रायसिंहनगर विधान सभा क्षेत्र के किसान भाईयो एवं कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि 13 सितम्बर 2018, वीरवार को सुबह 10:00 बजे  तहसील कार्यालय पदमपुर  के सामने 7 सितम्बर को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान सीसी हैड पर फिरोजपुर फीडर के पुर्ननिर्माण, सिंचाई पानी की मांगों को लेकर धरने पर बैठे, निहत्थे किसानों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज व अश्रुगैस सहित गोलियां चलाने एवं किसानों पर संगीन धाराओं में झूठे मुकदमें बनाने के विरोध में 13 सितम्बर को 10 बजे धरना दिया जायेगाा। आप सभी किसान भाइयों व कांग्रेस पार्टी  कार्यकर्ताओं को महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की हैं।विधायक सोनादेवी ने सोशल मीडिया पर लिखा हैं की कल का दिन किसानों के नाम।इन सभी वाक्यों से स्पष्ट हैं की सोना देवी किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं।वह किसानों की माली हकीकत से पूरी तरह परिचत हैं।इसिलिए सभी पार्टीवाजी का भेदभाव मिटा माकपा,कांग्रेस एक जगह बैठकर किसान हितो पर विचार कर रहे हैं जो अन्नदाता के लिए खुशी की बात हैं।
     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ