Advertisement

Advertisement

सीरिया के मौजूदा हालात की वजह से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दौरा स्थगित



नई दिल्ली(जी.एन.एस) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अगले सप्ताह होने वाला सीरिया दौरा स्थगित हो गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मांगी गई जानकारी के जवाब में कहा, सीरिया के मौजूदा हालात के कारण विदेशमंत्री का वहां का दौरा स्थगित कर दिया गया है।


 कुमार ने कहा, सीरियाई पक्ष से विचार-विमर्श के बाद कोई नई तिथि तय की जाएगी। सीरिया में 2011 से शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद इस पश्चिम एशियाई देश के लिए भारत की तरफ से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा होता। सुषमा सीरियाई विदेशमंत्री वालिद अल मौलम के साथ एक संयुक्त आयोग की बैठक के लिए एक शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाली थीं। इसके पहले मीडिया रपटों में भारत में सीरियाई राजदूत रियाद अब्बास के हवाले से कहा गया था कि यह दौरा 14 सितंबर के आसपास होगा। भारत ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement