Advertisement

Advertisement

लावारिस कार में मिला युवती का पहचानपत्र और खून


(जी.एन.एस.) कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में स्वराज इंडिया स्कूल के पास शुक्रवार की सुबह लावारिस कार मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस को कार के अंदर खून के निशान, एक ईंट और एक युवती की आइडी मिलने से संदेह बन गया है। पुलिस युवती के दिल्ली का होने की आशंका जता रही है।
काकादेव के नवीन नगर में स्वराज इंडिया स्कूल है। शुक्रवार सुबह इस स्कूल के बाहर कार खड़ी थी, जिसमें आगे की ड्राइविंग व उसके बगल की सीट खून से सनी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार खोलकर देखा तो उसमें एक दिल्ली की युवती की आइडी मिली। कार का नंबर यूपी 78 एफएफ 0246 है, जो ओम चौराहा नवीन नगर के मोनू सिंह के नाम पंजीकृत है। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस इलाके के दो भाइयों की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद घर से फरार हैं।
आशनाई में हत्या का संदेह
पुलिस आशनाई में हत्या कर शव ठिकाने लगाने के बाद कार को साफ करने के लिए यहां लाने की बात कह रही है। पुलिस युवती की आइडी पर लिखे पते पर संपर्क कर रही है ताकि पता चल सके कि उसी की हत्या की गई है या गुमराह करने के लिए कार में जान बूझकर ये आइडी डाली गई है। पुलिस ने काफी देर तक आसपास क्षेत्र में तलाश की पर शव नहीं मिला। पुलिस को कार के अंदर एक ईंट भी पड़ी मिली है। हत्‍या के बाद शव गाड़ने के संदेह पर पुलिस ने एक जगह खोदाई भी कराई है।पुलिस के मुताबिक हर पहलू की जांच की जा रही है, जल्द ही जांच पड़ताल करके सच सामने लाया जाएगा। यदि हत्या हुई है तो शव को बरामद करने के साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कुछ साल पहले भी इसी तरह मिली थी लावारिस कार
करीब तीन साल पहले पनकी में भी लावारिस कार मिली थी। पुलिस की छानबीन में शहर के एक बिस्किट कारोबारी के बेटे द्वारा पत्नी ज्योति की हत्या करने की बात सामने आई थी। पुलिस ने आरोपित कारोबारी के बेटे को गिरफतार किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement