नई दिल्ली(जी.एन.एस) MSP तय करने के लिए नई कृषि खरीद नीति को कैबिनेट की मंजूरी
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने के लिए नई कृषि खरीद नीति को मंजूरी दे दी है। इस नीति के तहत अगर बाजार मूल्य सरकार की ओर से तय की गई कीमत से नीचे चला जाता है तो भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को सुनिश्चित करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नई कृषि खरीद नीति को मंजूरी प्रदान की गई। केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का सीधा असर किसानों पर होगा। केंद्र सरकार की ओर से 22 फसलों के एमएसपी में बड़ी बढ़ोतरी करने के बाद अब नई कृषि खरीद नीति को मंजूरी दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने एथेनॉल के दाम भी 25 फीसदी बढ़ाने को भी अपनी मंजूरी प्रदान की है। नई कृषि खरीद नीति को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसका लाभ अधिकांश किसानों को मिलेगा।
मोदी सरकार लगातार किसानों को लेकर नए-नए फैसले ले रही है। इस नीति को मंजूरी के पीछे भी सरकार की मंशा यही है। इससे पहले जुलाई में सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था। सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब दाम गिरने से किसान परेशान थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे