रायपुर(जी.एन.एस) पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि व बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का अह्वान किया है। कांग्रेस के भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जशपुर, जगदलपुर, बिलासपुर, मुंगेली सहित अन्य शहरों में बंद को समर्थन मिला है। व्यापारिक संगठनों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कांग्रेसी भी सड़क पर बंद कराने निकले।
कांग्रेस के भारत बंद को लेकर भाजपा नेताओं ने निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने बयान दिया है। गृहमंत्री पैकरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में तो रोज-रोज पेट्रोल-डीजल के दम घटते और बढते थे। चुनाव चुनाव नजदीक आ गए हैं। इसलिए कांग्रेस भारत बंद कराकर अपनी ड्यूटी निभा रही है। गृहमंत्री पैकरा ने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले, लेकिन जनता सच जानती है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा में बताया था कि भारत बंद की तैयारी पूरी कर ली गई है। कांग्रेस ने चैंबर ऑफ कॉमर्स, कैट, व्यपारिक प्रतिष्ठानों सहित अलग-अलग एनजीओ, समूहों, ट्रान्सपोटर्स, क्लब, यूनियन और संगठनों से बंद को सफल बनाने सहयोग मांगा है। पुनिया ने कहा था कि बताया की लगभग सभी से बातें हो गई हैं और सभी के सभी ने बंद को सफल बनाने में सहयोग देने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे