बढ़ती मंहगाई व पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने गड़बड़ाया आम आदमी का बजट,Congress ने सौंपा अतिरिक्त कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन


नोहर (प्रदीप शर्मा) केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आमजन की मूलभूत जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों पेट्रोल व डीज़ल के दामो में हो रही बेतहासा वृद्धि जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस के युवा नेता आरिफ टाक ने अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर के माध्यम से भारत के महामहिम राष्ट्रपति मोहदय के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी को सौपा गया ज्ञापन देने से पूर्व नगरपालिका के समक्ष उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सत्ता में आने से पूर्व अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों को रोजगार देने के जो वायदे किये थे उसमे बिलकुल असफल होने के साथ साथ भारतीय रुपये के गीरते  मूल्य का दोषी करार बताया और वर्तमान समय की राष्ट्रव्यापी आर्थिक मंदी के लिए व्यापार और रोजगार को चोपट कर देने वाली सरकार की संज्ञा दी वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनियां पिछले तीन वर्षों से प्रीमियम के नाम पर किसानों को लूट रही है किसान को प्रीमियम काटने के बाद भी लाभ नही मिल रहा है

 रुके हुए मुआवजे का भुगतान किसान को देने में ये सरकार पूर्ण रूप से फैल हो चुकी है दुर्घटना बीमा के तहत प्रीमियम राशि बढ़ा कर किसान की कमर तोड़ने का कार्य इस सरकार द्वारा किया जा रहा है प्राकृतिक आपदाओं से किसान को होने वाले नुकसान के लिए भी ये सरकार जिम्मेदार है राफेल विमान सोदे में भी जो भ्रष्टाचार सामने आ रहा है इसके लिए भी केंद्र की मोदी के नैतृत्व वाली भाजपा सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया गया ओर कड़े सब्दो में सरकार की निंदा करते हुए झुटे ओर वायदों  से हटकर कार्य करने  वाली सरकार को बर्खास्त कर देश के आमजन को राहत प्रदान करने की ज्ञापन के माध्यम से आम नागरिकों व युवा कांग्रेसजन ने दरख्वास्त की । ध्यान रहे कि आम नागरिक व कांग्रेस के युवा नेताओ की ओर से दिया गया ज्ञापन 51 फ़ीट लंबा था ज्ञापन देने से पूर्व राजस्थान प्रदेश कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन प्रदर्शन स्थल पर केक काटने के बाद एक दूसरे को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष के लिए तरक्की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की  आज के इस प्रदर्शन और ज्ञापन देने से पूर्व आयोजित सभा को इकबाल खान आईतान  लोकसभा महासचिव युवा कांग्रेस , याकूब गोरी श्रवण सागवान , जावेद खान  ,आकाश वालिया पूर्व उपाध्यक्ष NSUI  योगेश राव , फिरोज चैंपियन , पुनीत सांखला , जाबिर , लतीफ नागरा , पार्षद मुस्ताक खान , रुपेंद्र सिंह , मजीद खान , फिरोज टाक , सादक अली , ध्रुव भार्गव , सदाम कुरेशी ,इरफान रावण,  यूनस खान , बिल्लू बेनीवाल , याकूब गौरी , अमजद मालिक , अकरम कायमखानी ,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ