समेजा कोठी।अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा सूरतगढ़ शाखा में सिंचाई पानी की मांग को लेकर कामरेड श्योपत मेघवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के घेराव हेतु बांडा से रवाना हुए किसानों को एसटीएस के जवान गिरफ्तार कर समेजा थाने लेकर आ गये। सरकार के इशारे पर भारी पुलिस जाब्ते ने श्योपत मेघवाल, कालू थोरी, राकेश ठोलिया, सुनील गोदारा, रविंद्र तरखान, भगीरथ शर्मा, प्रकाश झुरिया,तेजासिह बराड़,कृष्ण जलंधरा, विजय रेवाड़ सहित तमाम किसानों को गिरफ्तार कर समेजा थाने ले जाया गया। जहां किसानों का सिंचाई पानी, टेल पर पूरे पानी की मांग को लेकर थाने में भी विरोध लगातार जारी रहा तथा किसानों ने थाने के मुख्य द्वार पर धरना शुरू कर दिया। थाना परिसर के समक्ष ही अनशन की चेतावनी दे डाली। भारी विरोध और दवाब के चलते सिंचाई विभाग से एसई रामसिंह , अधीषाशी अभियन्ता सहित समेजा थाने पहुंचे।किसानों से वार्ता का दौर चला,समझाइश की कोशिश की लेकिन किसान सूरतगढ़ शाखा में तुरन्त सिंचाई पानी देने, टेल पर पूरे पानी व अक्टूबर में चार में से दो समूह में सिंचाई पानी की मांग को लेकर अड़े रहे। अधीषाशी अभियन्ता ने वार्ता के बाद बताया कि सभी टेल पर पानी पुरा कर दिया जायेगा व अक्टूबर माह में सरसों व चने बिजान के लिए चार में से दो का प्रस्ताव भेजा जायेगा। कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने चेतावनी दी की सिंचाई विभाग ने गफलत की तो विजयनगर अधीक्षण कार्यालय को ठप किया जायेगा।माकपा के नेतृत्व में समेजा थाने में 196 किसानों ने गिरफ्तारी दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे