हनुमानगढ़(रिपोर्ट एक्सक्लूसिव) विधानसभा आम चुनाव में ईवीएम व वीवीपैट के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप मोबाईल वेन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग का प्रयास है कि आम मतदाताओं में युवा वर्ग के साथ-साथ महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं को टारगेट कर ईवीएम के प्रति भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
जिले में 29 अगस्त से आजतक स्वीप मोबाईल वेन से 37800 लोगों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी जा चुकी है। यह अभियान 20 सितम्बर तक जारी रहेगा। इसमें प्रतिदिन 10 स्वीप मोबाईल वेन के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम पंचायत पूरबसर, भूकरका, नौरंगदेसर इत्यादि में इसका प्रदर्षन किया गया। ग्राम पंचायत पूरबसर के अटल सेवा केन्द्र में बुजुर्ग महिला मतदाता अपना वोट देकर वीवीपैट में वोट देखते हुए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे