नई दिल्ली(जी.एन.एस) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गुरुवार रात बड़ी कामयाबी मिली। स्पेशल सेल ने लाल किले के पास स्थित जामा मस्जिद बस स्टॉप से दो आतंकी गिरफ्तार किए। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इनके पास से दो पिस्तौल, 10 कारतूस और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी कश्मीर के रहने वाले हैं। इनकी पहचान परवेज और जमशेद के रूप में हुई है। इस्लामिक स्टेट्स इन जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) से जुड़े हैं।
आईएसआईएस इसे अपना ही संगठन बताता है। इन आतंकियों के पास से जो हथियार जब्त किए गए हैं वे उत्तर प्रदेश से खरीदे गए थे और कश्मीर ले जा जा रहे थे। स्पेशल सेल के मुताबिक इनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाना था। पुलिस को आतंकियों ने बताया कि उनका पहला लीडर उमर नजीर है और उसके बाद आदिल थोकर है। वे दोनों ही आदिल थोकर के आदेश का पालन कर रहे थे।
दोनों आतंकियों को फिलहाल पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और इंटेलिजेंस एजेंसियां दोनों से पूछताछ कर रही हैं। साथ ही पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी परवेज के भाई की मौत जनवरी में सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में हो गई थी। परवेज पहले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सदस्य था और बाद में उसने आइएसजेके जॉइन कर लिया था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे