Advertisement

Advertisement

J&k : यात्रियों से भरी बस चेनाब नदी में गिरी, 18 लोगों की मौत


जम्मू(जी.एन.एस) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक यात्रियों से भरी बस चिनाब नदी में गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और सेना की टीम पहुंची और घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।

 सेना और स्थानीय पुलिस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इससे पहले भी 9 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में कार की बस से टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना किश्तवाड़-थाथरी सड़क पर हुई थी, जबकि पिछले माह जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी व 8 अन्य घायल हो गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement