Advertisement

Advertisement

जॉर्जिया में रंगभेद का शिकार हुईं रिचा चड्ढा


(जी.एन.एस)  फिल्म अभिनेत्री रिचा चड्ढा को जॉर्जिया में रंगभेद का शिकार होना पड़ा। रिचा ने इस घटना की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। ‘जॉर्जिया से निकलते वक्त एयरपोर्ट के पासपोर्ट कंट्रोल सेक्शन पर मुझे एक रेसिस्ट ऑफिसर मिलीं। उन्होंने मेरे पासपोर्ट को दो बार अपनी डेस्क पर ज़ोर से फेंका और अपनी भाषा में वह मुझे कुछ बोलीं। इतना ही नहीं, उन्होंने ज़ोर से चिल्लाते हुए मुझसे कहा कि तुरंत यहां से दफा हो जाओ। मुझे दु:ख हुआ कि जॉर्जिया से निकलते वक्त जो आखिरी शख्स मिला वह यह ऑफिसर थीं।
‘मैं यहां एक बहुत ही सभ्य कैब ड्राइवर से मिली। उन्होंने इस शहर के बारे में मेरी सोच बदल दी। उन्होंने ना तो मुझसे कोई टिप वसूली और जब तक वह मेरे साथ रहे बस मुस्कुराते रहे। हम दोनों एक-दूसरे की भाषा नहीं समझ पा रहे थे लेकिन हाव-भाव से हमने कम्यूनिकेट किया। रिचा आजकल अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अभी तो पार्टी शुरु हुई है’, अश्विनी अय्यर तिवारी की ‘पंगा’ और साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस शकीला के ऊपर बन रही एक बायॉपिक में काम कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement