बिजारणिया की पीबीएम में लगाई रात्रिकालीन ड्यूटी
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोविड रोगियों को रात के समय आॅक्सीजन, दवाइयां और अन्य चिकित्सा व्यवस्था में व्यवधान न हो, इसके मद्देनजर उपनिवेशन विभाग के सहायक आयुक्त रणजीत बिजारणिया की पीबीएम में रात्रिकालीन ड्यूटी (रात 10 से प्रातः 8 बजे तक) लगाई गई है।
इस संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिजारिणया यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां भर्ती मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। किसी प्रकार की समस्या आने की स्थिति में तत्काल पीबीएम अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सकों के समक्ष इसे रखेंगे और इनसे समन्वय रखते हुए तत्काल समुचित समाधान सुनिश्चित करेंगे। पीबीएम के वार रूम में नियोजित कार्मिक तथा अस्पताल व्यवस्था में नियोजित सभी तकनीकी एवं अन्य कार्मिक बिजारिया के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे