Advertisement

Advertisement

लालू प्रसाद यादव ने सिर चकराने की शिकायत की, पैरों में बढ़ी सूजन



रांची(जी.एन.एस) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं। लालू ने रिम्स के चिकित्सकों से सिर चकराने की शिकायत की है। इसकी एक वजह लालू का शुगर लेवल बढ़ना भी है, जो गुरुवार को 262 तक पहुंच गया था। दो दिन पहले शुगर का स्तर कुछ हद तक ठीक था। 

लेकिन, एक दिन में उनके शुगर में बढ़ोतरी दर्ज हो गई। वहीं, शुगर को कम करने के लिए चिकित्सक लालू प्रसाद यादव को इंसुलिन दे रहे हैं। इसके बाद भी शुगर का लेवल कम नहीं हो रहा है। इस पर चिकित्सकों ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार को कुछ और भी टेस्ट कराएंगे। क्योंकि उनके पैरों में भी सूजन की शिकायत मिली है। यह माना जा रहा है कि उनके शुगर के कारण ही उनके पैरों में सूजन बढ़ा है। 

अब जांच के ही बाद ही पता चलेगा कि आखिर उनके पैरों के सूजन का कारण क्या है। फिलहाल लालू के ब्लड में इंफेक्शन की मात्रा में कमी आई है। कुछ दिनों पहले लालू के ब्लड का टोटल काउंट 12600 था, जो एंटीबायोटिक दवाओं के लगातार चलाने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई और अब लालू का टोटल काउंट 9500 है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement