फिल्म मौसम का एक मशहूर गीत छड़ी पर बना है। फिल्म में संजीवकुमार ने हाथ में छड़ी लेकर यह गीत गाया है-छड़ी रे छडी कैसे गले में पड़ी, पैरों की बेड़ी कभी लगे हथकड़ी……! भाजपा सरकार के मंत्री महोदय गिरिराज सिंह इस छड़ी की याद दिलवाई है। कोंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पवित्र कैलाश मान सरोवर की यात्रा पर है। हिन्दुओं का यह पवित्र स्थान चीन की सीमा में है। इसे चीन से मुक्त करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने कितने प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेजे और भारत सरकार ने चीन के समक्ष हिंन्दु समाज के लिए यह मुद्दा उठाया ये तो चीन के मुखिया को गले लगाने वाले ही जाने। राहुल भाजपा के लिए कितने अहम है यह भाजपा के नेता जाहिर तौर पर नहीं कहते लेकिन राहुल की हर गतिविधि पर भाजपा की पैनी नजर है यह केन्द्रीय मंत्री महोदय गिरिराज जी ने साबित कर दिया। राहुल की यात्रा के कुछ फोटो कोंग्रेस ने शेर किये। एक फोटो में राहुल छड़ी के साथ खड़े नजर आ रही। फोटो में राहुल की परछाईं दीख रही है मगर निक्कमी छड़ी की परछाईं मंत्रीजी को नजर नै आयी। उन्हों ने ताबड़तोड़ कह दिया राहुल यात्रा पर गये ही नहीं शेर की गई फोटो कम्पूटर की फोटोशोप की कमाल है…!
राहुल यात्रा पर गए ही नहीं, वे नेपाल के पहाडो में यही कहीं घूम फिर रहे थे…..ऐसा बयान भी बाद में किसी सरकारी टीवी चेनल की डिबेट में संबित पात्रा गुजराती मशहूर नाश्ता खमण पात्रा खा कर कहे तो इसका कोई विरोध नहीं होंगा। संबित जी तो बेचारे चिठ्ठी के चाकर है। जो स्क्रिप्ट उन्हें मिलती है उसके अनुसार बोलना है। राहुल गन्दी नाली का कीड़ा है…यह भी एक बयान भाजपा के किसी नेताजी ने दिया। अरे भाई जो नाली का कीड़ा है, जो फोटोशोप से अभी खेल रहा है, जिसे नोट्बंदी की कुछ समज ही नहीं, जिसे मालुम नहीं संघ संस्थान क्या है उसका पिछा करने की क्या जरुर है? जो अभी नादान है, पूरी राजनीति मालूम नहीं उसको जवाब देने के लिए मंत्रियो और प्रवक्ताओं की फ़ौज किस लिए लगाईं जाती है? इसका तो यही मतलब है की वे राहुल को एक बाहुबली योध्धा मान रहे है लेकिन ऐसा स्वीकार करने से कतराते भी है।
ये इतिहास अभी ताजा ताजा है। गुजरात के उस वक्त के सीएम और हाल के पीएम मोदीजी के बारे में भी समय समय पर ऐसी ही बाते फैलाई जाती थी। उनका भी इसी तरह से मजाक बनाया जाता था।
उन सबका राजनितिक फायदा मोदीजी को मिला और वे दिल्ली की गद्दी पर बिराजमान है। कोंग्रेस के नेताओं ने जो गलतियां उस वक्त की वैसी ही गलतियाँ इस वक्त भाजपा के नेतागण और मंत्रीगण द्वारा की जा रही है। जिसका राजनितिक फायदा किसे कब कैसे मिलेंगा यह कहना जरुरी नहीं। यदि कोई पवित्र यात्रा कर हिन्दू बन रहा है तो हिन्दुओं की पार्टी को उसका स्वागत करना चाहिए। राहुल की छड़ी मंत्रीजी के गले में पड़ी रे पड़ी…..! राहुल को छोडिये, भारत में और भी काम है राहुल की छड़ी की परछाईं देखने के सिवा….!
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे