हनुमानगढ़:- वाल्मीकि बेरोजगार संघर्ष समिति का नगरपरिषद कार्यालय के समक्ष धरना आठवें दिन भी जारी


हनुमानगढ़(रिपोर्ट एक्सक्लूसिव) । वाल्मीकि बेरोजगार संघर्ष समिति द्वारा समिति अध्यक्ष विनोद अठवाल के नेतृत्व में 2 सूत्री मांगों को लेकर टाउन स्थित नगरपरिषद कार्यालय के समक्ष चल रहा धरना शुक्रवार को आठवें दिन भी जारी रहा। धरने के पश्चात संघर्ष समिति सदस्यों द्वारा नगरपरिषद कार्यालय के समक्ष धरना स्थल पर सभापति राजकुमार हिसारिया का पुतला फूंका गया। इससे पूर्व पुतले की शहर के मुख्य बाजार में शव यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने बताया कि हमारे द्वारा पिछले 1 सप्ताह से धरना लगाया जा रहा है परंतु नगरपरिषद प्रशासन द्वारा हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि अगर अब भी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम इस अंदोलन को और उग्र करते हुए सड़कों पर उतरेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगरपरिषद प्रशासन की होगी। आठवें दिन धरने पर महिला मंत्री उषा अठवाल, पूनम, वीना, सोनू, ललिता, भारत भूषण, रिंकू गोंद, राजकुमार, समिति कोषाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव महेश चौहान, जोहरीराम धनजा, रोशन लाल, भंवरलाल चांवरिया, बाबूलाल लहरी, देव आदि बैठै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ