दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं से आज चर्चा कर उनके अनुभव सुने. इस मौके पर पीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके मानदेय बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि दोगुना करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद हमने नई रणनीति के साथ काम करना शुरू किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मिशन इंद्र धनुष के जरिए दूर दराज और पिछड़े इलाकों में पहुंचने का लक्ष्य शुरू किया। पीएम ने कहा कि स्वास्थ्य का सीधा संबंध पोषण से है, लेकिन इसके लिए स्वच्छता और टीकाकरण पर ध्यान देना जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो या फिर एनम, आशा कार्यकर्ता सभी राष्ट्र निर्माण के अग्रणी सिपाही हैं, इनके बिना देश में स्वस्थ मातृत्व की कल्पना करना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सभी देश के भविष्य को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ताओं और उनकी सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और सुरक्षा बीमा योजना के तहत मुफ्त में बीमी सुरक्षा दी जाएगी। यानी दोनों मिलाकर 4 लाख रुपये का बीमा मुफ्त मिलेगा। अगले महीने से ही यानी एक अक्टूबर से बढ़ी सैलरी मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे