हनुमानगढ़।(राजेंद्र वाट्स) महाराज गंगासिंह विश्विद्यालय बीकानेर की अंतर महाविद्यालय छात्र व छात्रा वर्ग की टेबल-टेनिस प्रतियोगीता का आयोजन बुधवार जंडावाली स्थित रेयान कॉलेज में किया गया।प्रतियोगिता में हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर आदि जिलों से लगभग 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता प्रभारी धर्मवीर सिंह की देखरख में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र व छात्रा वर्ग के हुए रोमांचक मुकाबलो में खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शको का मन मोह लिया।
छात्रा वर्ग में फाइनल मुकाबला राजकीय लोहिया कॉलेज चूरू व महारानी सुदर्शना कॉलेज बीकानेर के मध्य हुआ जिसमें महारानी सुदर्शना कॉलेज बीकानेर के खिलाड़ी विजेता रहे।रेयान कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी,विशिष्ट अतिथि उपप्राचार्य अनिल शर्मा ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए और मेहनत कर क्षेत्र,राज्य व देश का नाम रोशन किया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आनंद पुनिया व हरजीत सिंह ने निभाई।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे