Advertisement

Advertisement

तीन बार हुए समझौते लेकिन शासन ने नहीं किया कार्य तो अब पंचायतीराज सेवा परिषद के तीनो घटको ने जताया विरोध


हनुमानगढ़।(राजेंद्र वाट्स) राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के तीनो घटक संगठनों के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर शासन व संगठन के मध्य विगत 3 वर्षों में हुए समझौतो को लागू नहीं करने के विरोध में बुधवार कलेक्ट्रेट के समक्ष एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। जिला अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि शासन व संगठन के मध्य गत तीन वर्षो में आंदोलन के दौरान  10 अकटुबर 2016, 11 अप्रेल,24 जून 2017,13-21-27 मार्च,30 अप्रेल,10-22 मई व 9 जुलाई को शासन व संगठन में कुल 9 बार  विभागीय मंत्री,मुख्य सचिव,अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में लिखित में समझौता हुआ परन्तु शासन द्वारा किसी भी समझौते की किर्यान्वति नही की गई। जिसके कारण संगठन सदस्यो में सरकार के प्रति आक्रोश है।

उन्होंने बताया कि बार बार समझौता कर संगठन सदस्यो इसे की जा रही वादाखिलाफी के विरोध में संगठन ने असहयोग आंदोलन करने का निर्णय लिया है ।उन्हीने बताया कि प्रथम चरण में 28 अगस्त को मुख्यमंत्री,विभागीय मंत्री व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को ज्ञापन,द्वितीय चरण में 2 सितम्बर को राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद की जिला शाखाओ-उपशाखाओं द्वारा क्षेत्रीय विधायको को ज्ञापन,तृतीय चरण में 5 सितम्बर को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन मार्फ़त जिला कलेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी,चतुर्थ चरण में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त संगर्ष समिति की रैली में जयपुर कूच, पंचम चरण में राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के ते तीनो घटक संगठन सदस्यो द्वारा सामूहिक अवकाश पर रहते हुए अनिशचित कालीन असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।ज्ञापन में घटक संगठनों के साथ हुए लिखित समझौते एवं सहमतियों पर अतिशीघ्र  आदेश प्रसारित करने की मांग की गई है ।

 इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिला महामंत्री अनिल कुमार, अध्यक्ष श्यामसुंदर मूंड, ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश खड़ोतिया ,जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा ,महामंत्री प्रताप सिंह तंवर,रेनू चौधरी ,रघुवीर गोदारा ,मगरूर सिंह, दयाल राम ,गीता देवी, बनवारी लाल सुथार,ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष  जय सिंह सेवदा आदि सहित जिले भर के सेंकडो संगठन सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement