Advertisement

Advertisement

श्रीनगर नेशनल हाईवे पर पुलिस पर आतंकी हमला, फायरिंग करके भागे


श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आतंकियों ने पुलिस चेकपोस्ट हमला कर दिया। जम्मू शहर के बाहरी छोर पर स्थित झज्जर के समीप जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के जांच दल पर हमला किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर झज्जर के समीप वाहनों की नियमित जांच के दौरान एक ट्रक में सवार संदिग्ध आतंकवादियों ने जांच दल पर गोलीबारी की। 
इसके बाद वे वहां से फरार हो गये। पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान छेड़ा है। उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक और परिचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ट्रक से एक एके 56 राइफल और गोलियां भी बरामद की गई हैं। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान के गंभीर रूप से घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए ऑप्रेशन ऑल आउट के बाद आतंकी काफी भड़के हुए हैं। हाल ही में आतंकियों ने पुलिस के परिजनों को भी अगवा कर लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement