बेंगलुरु(जी.एन.एस) कर्नाटक में सत्ता की भागीदार कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर उसके विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने कहा कि बीजेपी एक बार फिर उसके विधायकों को पैसे लेकर बगावत करने का प्रलोभन दे रही है, लेकिन बीजेपी की यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।
इस दौरान गुंडुराव ने यह दावा भी किया कि बीजेपी के 7-8 विधायक उनके संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर यह बीजेपी से बगावत कर सकते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग सोच रहे हैं कि वह पैसे का लालच देकर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ लेंगे। ऐसे लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि बीजेपी के 7-8 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वह जरूरत पड़ने पर कांग्रेस-जेडीएस सरकार में शामिल भी हो सकते हैं। इस स्थिति के बाद भी हम तोड़फोड़ की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यह बिल्कुल गलत होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे