Advertisement

Advertisement

डिकॉय ऑपरेशन में धरि गयी महिला के बचाव में उतरे धन्नासर ग्रामीण,द्वेष भावना रख फ़साने की कहि बात,निष्पक्ष जांच की उठाई मांग



हनुमानगढ़ ।(राजेंद्र वाट्स) धन्नासर उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम सुजाता शर्मा के प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर बुधवार रावतसर तहसील के गांव धन्नासर के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में बताया गया कि  धन्नासर के उप स्वास्थ्य  केंद्र  में पद स्थापित  सुजाता शर्मा द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर सर्वाधिक  प्रसव करवाए गए है जिसके लिए सुजाता शर्मा को राज्य व जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है ।सुजाता शर्मा के मधुर व्यवहार व इनके द्वारा प्रसव सही ढंग ओर सुविधापूर्वक करवाये जाने के कारण आस पास के 100 किलोमीटर के क्षेत्रों से ग्रामीण प्रसव के लिए महिलाओं को धन्नासर पीएचसी में लेकर आते है।

जिसके कारण आस पास के क्षेत्रों में संचालित निजी अस्पतालों के संचालक सुजाता से द्वेष भावना रखते है ।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ओर इसी द्वेष भावना के चलते सुजाता शर्मा को झूठा डिकोय दिखलाकर फंसाया गया है जबकि सुजाता  गर्भवती महिला की सोनोग्राफी करवाने के लिये बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर गयी थी न कि लिंग परीक्षण करवाने ओर यदि महिला का लिंग परीक्षण किया गया है तो उसके लिये हॉस्पिटल प्रशाशन जिम्मेदार है न कि सुजाता शर्मा ।

ज्ञापन में उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाते हुए उक्त कार्यवाही को स्थगित करवाने की मांग की गई है।जिससे कि धन्नासर ग्रामीण बेहतर चिकित्सा सुविधाओ से वंचित न रहे।इस दौरान एडवोकेट अनिल सिहाग, रामप्रताप चोटियों ,जयवीर गोदारा ,जगमाल गोदारा, विजय सिंह ,श्रवण बिजारणिया, ओम गोर्डिया , साजन बलिहारा, लालचंद सिहाग,बीरबल खर्रा सहित सेंकडो की संख्या में धन्नासर ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement